मेरठ। दक्षिण कोरिया के जीएस केलटैक्स कॉर्पोरेशन के संपूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी जीएस केलटैक्स इंडिया ने भारतीय वाहन चालकों के लिए बीएस-6 सुसंगत उत्पादों की अपनी श्रेणी को प्रस्तुत किया है। केलटैक्स इंडिया के मैनेजिंग डॉयरेक्टर एवं सीईओ राजेश नागर ने बताया कि किक्स नामक ब्रांड के तहत उपलब्ध इंजन के ये नवीनतम ऑयल भारत सरकार द्वारा घोषित उत्सर्जन के नए बीएस-6 मानदंडों की कठोर आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए तैयार किए गए हैं। ये बेहतरीन इंजन ऑयल बीएस-6 कारों और बाइकों में उत्कृष्ट सुरक्षा और बेहतर प्रदर्शन देने के लिए आधुनिक एडिटिव टेक्नोलॉजी पर आधारित हैं। ग्राहक को एक बेहतरीन अनुभव प्रदान करने के लिए नवीनतम मानदंडों के अनुसार अपने प्रॉडक्ट पोर्टफोलियो को बेहतर और नवीनतम बनाने की दिशा में काम करने का हमारा लगातार प्रयास रहा है। उन्होंने बताया कि नई पीढ़ी की गाड़ियों के लिए कुछ नए उत्पादों के साथ नवीनीकृत BS-6 ल्युब्रिकेंट्स पेश करते हुए हमें बहुत खुशी होती है। इन ऑयल्स को बैकवर्ड कम्पैटिबिलिटी का लाभ प्राप्त है, इसलिए इनका इस्तेमाल पुरानी पीढ़ी के बीएस 4/3 गाड़यों में किया जा सकता है।
जीएस केलटैक्स का बीएस6 प्रॉडक्ट पोर्टफोलियो पेश