देहरादून। टेंपो चालक ने एक महिला सेल्समैन को अपने टैंपू में बैठा कर उसके साथ छेड़खानी कर दुराचार का प्रयास किया साथ ही जबरदस्ती उसे सुनसान जगह में ले गया महिला की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग महा आए तो आरोपी मौके से फरार हो गया घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए आरोपी का पीछा कर गिरफ्तार किया। बताया गया है कि एक महिला रिलायंस मार्केट बल्लूपुर रोड रमाडा होटल के सामने सेल्समैन का काम करती है। जब वह अपनी ड्यूटी समाप्त कर अपने घर की ओर आ रही थी तो रिलायंस मार्केट मॉल के सामने वह बल्लूपुर से घंटाघर की तरफ आ रहे विक्रम में बैठ गयी। विक्रम चालक ने बताया कि विक्रम घंटाघर की तरफ जा रहा है। विक्रम में एक अन्य महिला भी थी जो यमुना कॉलोनी तिराहा पर उतर गई।जैसे ही विक्रम चालक ने विक्रम बिंदाल पुल -घंटाघर की तरफ चलने लगा चालक ने महिला को विक्रम में अकेली देखकर उसके साथ छेड़खानी व बतमीजी करना शुरू कर दिया जिसका पीड़िता ने विरोध किया तो चालक ने विक्रम को घंटाघर की तरफ सीधे मार्ग ना ले जाकर सुनसान रास्ते चकराता रोड शनी मंदिर से पहले माल रोड की तरफ जाने वाले मार्ग पर विक्रम को मोड़कर तेजी से बढ़ाने लगा। जिस पर पीड़िता ने हो हल्ला कर अपनी इज्जत बचाने के लिए विक्रम से नीचे कूद गई । महिला की चीख पुकार के बाद आसपास के लोग इकट्ठा हुए और सूचना पुलिस को दी गई सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने टेंपो लेकर भाग रहे आरोपी मुस्तकीम पुत्र गुलाम रसूल निवासी सैयद मौला किशन नगर को धर दबोचा। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई कर उसे जेल भेजा।
दून में टेंपो चालक ने महिला सवारी से दुराचार का किया प्रयास मौके पर पहुंची पुलिस ने टेंपो चालक को किया गिरफ्तार भेजा जेल